shikhar dhawan retirement:- भारतीय टीम के 38 वर्षीय गब्बर खिलाडी शिखर धवन शनिवार (24 august,2024 ) को क्रिकेटर के सभी प्र्कार के फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है . भारतीय टीम में मशहूर नाम गब्बर से जाने जाते थे धवन उन्होंने आज मीडिया क ज़रिये ये बताया
नहीं मिला विदाई का आखरी मैच
हलाकि सभी खिलाडियों को लास्ट मैच खेलने से पहले पता होता ह संन्यास लेने का दिन लेकिन शिखर धवन नही खेल पाए अपना फर्वेल्ल मैच | धवन अपना आखरी मैच बीते 2 साल पहले odi में बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे
अपने X अकाउंट हैंडल से दी फेंस को संयान की जानकारी
As I close this chapter of my cricketing journey, I carry with me countless memories and gratitude. Thank you for the love and support! Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/QKxRH55Lgx
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 24, 2024